जहां कई बैंकों ने हाल फिलहाल में कर्ज की ब्याज दरें सस्ती की हैं वहीं कई बैंकों ने बचत पर दरें घटाई भी हैं. अब सरकारी बैंक केनरा बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं. केनरा बैंक ने कल बचत बैंक खाता में 50 लाख रुपये तक की जमा पर ब्याज दर 0.5 फीसदी घटाकर 3.5 फीसदी कर दी है. हालांकि, बैंक 50 लाख रुपये से ज्यादा के डिपॉजिट पर 4 फीसदी ब्याज देता रहेगा.
केनरा बैंक ने बताया है कि ‘‘बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दर में बदलाव करने का फैसला किया है. यह घटी हुई दरें कल से लागू हो चुकी है.’’ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने कहा कि जिन ग्राहकों के खातों में 50 लाख रुपये तक की राशि होगी, उस 3.5 फीसदी सालाना ब्याज और 50 लाख रुपये से ज्यादा की जमा पर 4 फीसदी सालाना ब्याज मिलता रहेगा.
देश का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई परः 394.55 अरब डॉलर पर आया
एसबीआई ने भी घटाई थीं जमा खातों की ब्याज दरें
इससे पहले, 31 जुलाई को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक करोड़ रुपये या उससे कम डिपॉजिट रकम पर ब्याज दर 0.50 फीसदी घटाकर 3.5 फीसदी कर दी थी. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक आफ बड़ौदा और बैंक आफ इंडिया ने भी ऐसा कदम उठाया है. कर्नाटक बैंक ने भी सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर में कटौती की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal