पाकिस्तान के किशोर ऑनलाइन ब्लू व्हेल चैलेंज गेम का शिकार हो रहे हैं. इस गेम की वजह से किशोर डिप्रेशन में हैं. एक मनोचिकित्सक ने गुरुवार रात सामा न्यूज को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न जिलों से पांच किशोरों को पेशावर के खैबर टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गाय है. इन किशोरों में डिप्रैसन के लक्षण देखने को मिले थे. इन किशोरों में एक लड़की भी है.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: बलात्कारी राम रहीम के डेरे में पूल पार्टी, लड़कियों के बीच सिर्फ यही अकेला मर्द
सोशल मीडिया पर चैलेंज पूरे करने के टास्क दिए जाते हैं
उन्होंने कहा, किशोरों ने इस खेल को खेलना सुरू किया और खेल में इन किशोरों को अपने हाथ पर व्हेल बनाना जैसे अजीबोगरीब टास्क करने को कहा गया, जिसके बाद किशोर डिप्रैशन में चले गए हैं. उन्होंने कहा, पीड़ित किशोरी इतनी अवसादग्रस्त थी कि उसने आत्महत्या का प्रयास किया. ब्लू व्हेल चैलेंज गेम में यूजर्स को सोशल मीडिया के जरिए 50 दिन में कुछ चैलेंज को पूरा करने के टास्क दिए जाते हैं, जिसमें अंतिम टास्क में यूजर्स को आत्महत्या जैसे चैलेंज भी दिए जाते हैं. उल्लेखनीय है कि इस खेल से नवंबर 2015 और अप्रैल 2016 के बीच दुनिया में 130 आत्महत्याएं हो चुकी हैं. हालांकि, पाकिस्तान में ब्लू व्हेल से अभी तक आत्महत्या का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है.