शाही टुकड़ा दूध और मेवों से बनाया जाता है. ये पौष्टिक होने के साथ ही स्वादिष्ट भी होता है. मेहमान आने पर आप इसे स्वीट डिश में भी रख सकते हैं.
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 2 – 4
- समय : 30 मिनट से 1 घंटा
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
-डेढ़ लीटर दूध
-100 ग्राम शक्कर
-50 ग्राम मावा
-1 ग्राम केसर
-2 ब्रेड स्लाइस
-3 ग्राम पिस्ता
-3 ग्राम काजू
-आधा लीटर घी
देखें वीडियो: शहीद जवान की बेटी का भावुक संदेश हुआ वायरल, जरूर सुनिए….