ज्यादातर लोग फिलहाल शादी की खरीददारी में जुट गए हैं। कंपनियों की माने तो जीएसटी नहीं बल्कि तीन अन्य कारण हैं, जिनकी वजह से उन्हें दाम बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि इसमें एक राहत की खबर भी उपभोक्ताओं के लिए है।
5 फीसदी तक बढ़ेंगे प्राइस
इन गुड्स के दाम तो नवंबर से बढ़ जाएंगे पर उपभोक्ताओं पर इसका असर दिसंबर से देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि अभी कई रिटेलर्स के पास दिवाली के वक्त मंगाया गया काफी पुराना स्टॉक पड़ा हुआ है, जो कि बिकना बाकी है।
यह स्टॉक भी कल से शुरू हो रहे शादियों के सीजन में बिकने लगेगा, जिसके बाद ही अगले महीने तक रिटेलर्स नए बढ़े हुए रेट पर अपना माल मंगाएंगे। नए और पुराने रेट में 3 से लेकर के 5 फीसदी तक का अंतर होगा।
बढ़ गई है इनपुट कॉस्ट
फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाले रॉ मैटेरियल की इनपुट कॉस्ट में इस साल जनवरी से लेकर के अभी तक 30 से 50 फीसदी का इजाफा हो गया है। जहां स्टील के दाम 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं, वहीं कॉपर के प्राइस में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है।
इसके अलावा फ्रिज में लगने वाले फोम को बनाने वाले केमिकल MDI की पूरे विश्व में किल्लत हो गई है और इसके दाम दोगुने हो गए हैं।
सबसे पहले बढ़ेंगे फ्रिज के दाम
कंपनियां सबसे पहले फ्रिज, उसके बाद वॉशिंग मशीन और सबसे आखिर में एसी के प्राइस को बढ़ाने जा रही हैं। फोर और 5 स्टार रेटिंग वाले एसी के दाम सबसे ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal