नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) हवाई अड्डे के आव्रजन काउंटरों पर तैनात करने के लिए 1000 अधिकारियों को हायर करने का फैसला लिया है। मंत्रालय ने लंबी कतारों को खत्म करने और यात्रा की कठिनाइयां दूर करने के लिए यह कदम उठाने का फैसला लिया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सक्षम अधिकारी ने आव्रजन ब्यूरो को 1000 आव्रजन सहायकों की भर्ती करने की मंजूरी दी है।
इन सहायकों की नियुक्ति ठेका आधारित होगी।350 उच्च श्रेणी के पदों को निम्न श्रेणी में बदलने को भी मंजूरी दी गई है। इससे गुप्तचर ब्यूरो और केंद्रीय सशस्त्र बल के पूर्व कर्मचारियों की ठेका आधार पर नियुक्ति की जा सकेगी। अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती से आव्रजन काउंटरों पर ज्यादा संख्या में लोग होंगे और यात्रियों को पेशेवर एवं सुगम सेवा मुहैया कराई जा सकेगी। अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि कब यह कदम उठाया जाएगा।
दो वर्षों में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या बढ़ी
आइजीआइ हवाई अड्डे पर पिछले दो वर्षों के दौरान अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। इससे आव्रजन डेस्क पर कतार लंबी हुई है। भारत में पर्यटन, मेडिकल पर्यटन, कारोबार एवं अध्ययन के लिए सरकार विदेशियों को प्रोत्साहित करने में जुटी है। इसके लिए वीजा एवं आव्रजन सेवाओं में सुधार के कई कदम उठाए गए हैं। सरकार के प्रस्तावित कदम से न केवल यहां आने वाले विदेशियों, बल्कि विदेश यात्रा पर जाने वाले भारतीयों को भी सुविधा होगी।