बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले पर वाराणसी के कमिश्नर ने चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार को शुरुआती रिपोर्ट सौंप दी है। कमिश्नर नितिन गोकरन ने अपनी रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। रिपोर्ट में कहा गया कि न तो बीएचयू ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया और न ही स्थिति को वक्त पर संभालने की कोशिश की।