अफगानिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में 80 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

अफगानिस्तान में पुलिसकर्मियों और सैन्य बलों को निशाना बनाकर किए गए दो आत्मघाती विस्फोट और गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 80 पहुंच गई है जबकि 300 लोग घायल हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले पांच महीनों में देश में यह सबसे खराब दिन था। 
अफगानिस्तान के आत्मघाती हमले में 80 की मौत, 300 से ज्यादा घायलमंगलवार को पट्टिया प्रांत में गार्डज शहर में पुलिस परिसर पर हमला दहला देने वाला था। यहां तालिबान के आतंकवादियों ने बंद वाहनों में विस्फोट किए थे।

पक्तिया गर्वनर कार्यालय के प्रवक्ता अब्दुल्ला हसरत ने एएफपी को बताया कि ‘हमले में हताहत हुए ज्यादातर नागरिक हैं जो अपना पासपोर्ट और पहचान पत्र लेने के लिए पुलिस मुख्यालय आए थे।’ अधिकारियों के अनुसार आत्मघाती हमलावरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच करीब पांच घंटे तक मुठभेड़ चली। 

इसमें 60 लोगों की मौत हो गई। हसरत ने कहा कि सभी आतंकियों ने नकली वर्दी पहन रखी थी और खुद को पुलिस की पहचान दी थी।  

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com