अफगानिस्तान बना अंडर-19 एशिया कप चैंपियन, पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब
अफगानिस्तान बना अंडर-19 एशिया कप चैंपियन, पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब

अफगानिस्तान बना अंडर-19 एशिया कप चैंपियन, पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब

कुआलालंपुर। इकरम फैजी (नाबाद 105) की शतकीय पारी और मुजीब जदरान के पांच विकेट के दम पर अफगानिस्तान एशिया कप अंडर-19 फाइनल के एकतरफा मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को 185 रन से हराकर पहली बार चैम्पियन बना. पाकिस्तान अंडर-19 की टीम ने टॉस जीत कर अफगानिस्तान अंडर-19 को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया.अफगानिस्तान बना अंडर-19 एशिया कप चैंपियन, पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब

अफगानिस्तान के सात विकेट पर 248 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 22.1 ओवर में महज 63 रन पर सिमट गई. अफगानिस्तान की ओर से फैजी के अलावा सलामी बल्लेबाजो रहमान गुल (40) और इब्राहीम जरदार (36) टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. टीम ने 50 ओवर में टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए.

View image on Twitter

View image on Twitter
Atif Mashal @MashalAtif
 

Many congratulations!!! AFGHANISTAN is the CHAMPION of ACC U19 Youth Asia Cup 2017. Historic day for Afghanistan and @ACBofficials.#AFGvsPAK #ACCU19YAC

पाकिस्तान की ओर से तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद मूसा सबसे सफल गेंदबाज रहे. जीत के लिए 249 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी पारी लड़खड़ा गई.  जदरान की घातक गेंदबाजी के आगे मोहम्मद तहा (19) और कप्तान हसन खान (10) दहाई के आंकड़े में पहुंच सके. जदरान टूर्नामेंट 20 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज बने तो वहीं फाइनल में शतक लगाने वाले फैजी मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com