अपनी हथेली के रंग से जानिए, कितने भाग्यशाली हैं आप!

अपनी हथेली के रंग से जानिए, कितने भाग्यशाली हैं आप!

हथेलियों से और उसके रंग से भाग्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिल सकती हैं. सारे ग्रह और ग्रहों की रेखाएं , हथेलियों में ही होते हैं. हथेलियों के रंग से स्वभाव , स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति के बारे में आसानी से जाना जा सकता है परन्तु हथेलियों को देखने के लिए सुबह का ही समय सबसे उत्तम होता है , अन्यथा न तो रंग जान पायेंगे , न ही रेखा.अपनी हथेली के रंग से जानिए, कितने भाग्यशाली हैं आप!

लाल हथेली से क्या पता चलता है ?

– मंगल प्रधान लोगों की हथेलियां लाल होती हैं

– ऐसे लोग क्रोधी और तुनकमिजाज़ होते हैं

– अगर अंगूठा छोटा हो तो ये हिंसक भी हो जाते हैं

– ऐसे लोगों को खान पान और वाहन चलाने में सावधानी रखनी चाहिए

पीली हथेली क्या कहती है ?

– बृहस्पति के कमजोर होने पर हथेली पीली हो जाती है

– यह बीमारी , चिडचिड़ाहट और आलस्य की सूचना है

– ऐसे लोग किसी न किसी कारण से परेशान होते रहते हैं

– ऐसे लोगों को उपवास जरूर रखना चाहिए साथ ही नशे से परहेज करना चाहिए

कालापन लिए हुए हथेली का अर्थ क्या है ? 

– जब शनि और राहु जीवन में नकारात्मक होते हैं , तब ऐसे हथेलियाँ होती हैं

– यह जीवन में अत्यधिक संघर्ष और उतार चढ़ाव के बारे में बताता है

– ऐसे लोगों को कदम कदम पर मेहनत करनी होती है , और ये करते भी हैं

– इनको दान और अपने माता – पिता की सेवा जरूर करनी चाहिए  

गुलाबी हथेली का अर्थ ?

– गुलाबी हथेलियों को सर्वश्रेष्ठ हथेली माना जाता है

– यह शुक्र के मजबूत प्रभाव के बारे में बताता है

– जैसे जैसे व्यक्ति उन्नति करता जाता है , उसकी हथेलियाँ गुलाबी होती जाती हैं

– जिनकी हथेलियाँ शुरू से गुलाबी होती हैं , ऐसे लोग जन्म से ही समृद्ध होते हैं

– इनको अहंकार और गलत आकर्षण से बचना चाहिए

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com