प्यार चाहे इंसान का हो या फिर जानवर का दोनों ही अपने शबाब पर होते हैं तो कहर ढा देते हैं। इंसानी प्रेम की तो कहानी आपने कई बार सुनी होगी लेकिन आज हम आपको छोटे से जानवर की ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे।
 ये कोई किताबों की कहानी नहीं बल्कि सच्ची प्रेम कहानी है जिसमें हीरो जू का कछुआ है तो वहीं प्रेमिका उसी की साथी है। इस कछुए ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कुछ ऐसा करनामा कर दिया जिसे सुनकर सभी की हंसी छूट पड़ी।
ये कोई किताबों की कहानी नहीं बल्कि सच्ची प्रेम कहानी है जिसमें हीरो जू का कछुआ है तो वहीं प्रेमिका उसी की साथी है। इस कछुए ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कुछ ऐसा करनामा कर दिया जिसे सुनकर सभी की हंसी छूट पड़ी।

इस कछुए का नाम फ्रेडी है जिसकी उम्र 70 साल है। ये जर्सी आइलैंड का सबसे पुराना मेंबर है। वहीं इसकी प्रेमिका का नाम एस्ट्रि़ड है। इस कछुए की प्रेमिका एस्ट्रिड को लोकल जू वालों ने अपने जू में रख लिया था।

कछुए को जैसे ही ये पता चला तो वो अचानक जू से गायब हो गया। अचानक कछुए के गायब होने के बाद जू में तहलका मच गया। जब जू के कर्मचारियों ने फ्रेडी कछुए की तलाश शुरू की तो वो लोकल जू के पास मिला जहां पर उसकी प्रेमिका को रखा गया था। 
दिलचस्प बात तो ये है कि बेहद आलसी इस जीव ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रेप्टाइल सेंटर से लोकल जू तक के 10 किलोमीटर के सफर को केवल 24 घंटे में पूरा कर लिया जिसने सभी लोगों को चौंका दिया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
