बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘आर्टिकल 15’की शूटिंग पूरी कर ली है. अभिनेता को यकीन है कि यह भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वपूर्ण और प्रासंगिक फिल्म होगी. आयुष्मान ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए पोस्ट किया कि एक फिल्म की शूटिंग पूरी की जो भारतीय सिनेमा की सबसे प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म बनेगी. मुझे ऐसा अनमोल रत्न देने के लिए अनुभव सिन्हा सर आपका धन्यवाद.
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने के बारे में है.
‘सिंघम’, ‘सिंबा’ के बाद बॉलीवुड को मिला एक और पुलिसवाला, ऐसा होगा आयुष्मान का अंदाज फिल्म में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम. नास्सर, आशीष वर्मा और जीशान अयूब आदि कलाकार हैं.
फिल्म ‘मुल्क’ के निर्देशक सिन्हा ने कहा कि उनकी नई फिल्म इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा है.