‘अगर बच्चों को हुआ नुकसान तो प्रिंसिपल होंगे जिम्मेदार’

साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सेहरावत ने साउथ एमसीडी के सभी स्कूल के प्रिंसिपलों को चेतावनी दी है कि निगम स्कूलों में पढ़ने वाले किसी भी बच्चे की सुरक्षा से खिलवाड़ होता है तो उसके लिए प्रिंसिपल को ज़िम्मेदार माना जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि साउथ एमसीडी के 581 स्कूलों में लगभग 2 लाख 85 हजार बच्चे पढ़ते हैं.

निगम स्कूलों में सुरक्षा गाईडलाइन्स जारी

मेयर ने ये बातें निगम स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए गाईडलाइन्स जारी करते समय कही. इस दौरान मेयर ने निगम स्कूलों की इमारतों के रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की है. मेयर ने कहा कि जिन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन्हें जांचा जाएगा और जिन स्कूलों में अभी सीसीटीवी कैमरे नही लगें है वहां जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू होगा. इसके अलावा शिक्षा विभाग को निर्देश भी दिए गए हैं कि स्कूलों में प्राथमिक उपचार किट हो, स्कूल में बिजली का बोर्ड या कोई स्विच खुला ना हो, खिड़की का कांच या ग्रिल टूटी न हो ताकि नुकीली चीजों से बच्चों को चोट लगने से बचाया जा सके.

मेयर ने इसके अलावा निर्देश दिया कि इस बात का खास ध्यान रखा जाए की स्कूल में कोई भी पानी का गड्ढा न हो और न ही कोई खुला मेनहोल हो जिससे बच्चों को हानि पहुंच सकती है. आपको बता दें कि पिछले साल साउथ एमसीडी के ही एक स्कूल में एक बच्चे की इस कारण मौत हो चुकी है. मेयर ने कहा कि स्कूल में यदि निर्माण कार्य चल रहा हो तो छात्रों को वहां न जाने दिया जाए और न ही स्कूल परिसर में निर्माण सामग्री फैला कर रखी जाए जिससे दुर्घटना की आशंका को कम किया जा सके. साथ ही में छत पर जाने के दरवाजे पर भी ताला लगाया जाए ताकि बच्चे ऊंचाई पर न जा सके.

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के अलावा मेयर ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल में पीने का पानी तो होना ही चाहिए, साथ ही उसकी शुद्धता की जांच भी वक्त-वक्त पर होनी चाहिए. इसके अलावा स्कूल में शौचालय की सफाई भी होनी चाहिए. दिन में दो बार शौचालय की सफाई हो और उसके रिकॉर्ड भी स्कूल को रखना होगा. इसके अलावा मिड डे मील भी साफ हो और पूरी तरह से सुरक्षित रखना होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com