अगर आपके पास एक रुपए का नोट है तो वह आपको करोड़पति बना सकता है। तो आज ही ढूंढ लीजिए अपना वो पुराना नोट जिसे आपने बेकार समझ लिया था।
ई-कॉमर्स वेबसाइट ebay पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के सिगनेचर वाला 1 रुपए का नोट 11 लाख रुपए में बेचा जा रहा है। ebay पर ज्यादातर नोटों की बोली लगाई जाती है, जो ज्यादा रुपए की बोली लगाएगा उसे ये नोट दिया जाएगा।
इसी तरह 1000 रुपए का नोट भी वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। इसकी कीमत है 1 करोड़ रुपए। बेचने वाले का दावा है कि इस नोट पर प्रिंटिंग के समय इंक गिर गयी है और उसके सीरियल नंबर भी काफी दुर्लभ हैं।