अगर आपका भी खो गया है पैन कार्ड सिर्फ 50 रुपये में मिल जाएगा नया कार्ड
December 14, 2019
Main Slide, बड़ीखबर, राष्ट्रीय
पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है। आईटीआर दाखिल करने से लेकर के बैंक खाता खोलने और अन्य वित्तीय ट्रांजेक्शन को करने के लिए इस कार्ड की जरूरत पड़ती है। अगर पैन कार्ड खो जाए, तो फिर कई तरह की दिक्कतों में पड़ सकते हैं। हालांकि अब आप मात्र 50 रुपये खर्च करके डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए केवल ऑनलाइन ही सारा प्रोसेस होगा।
यह सुविधा केवल उन लोगों को मिलेगी जिनका पैन कार्ड पहले आयकर विभाग के एनएसडीएल या फिर यूटीआई से बना हो। इसके साथ ही जिस पैन कार्ड का डुप्लीकेट बनाना हो, उसका पहले से ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए, क्योंकि इन पर ही ओटीपी आएगा, जिसके बाद प्रोसेस शुरू होगा।
फॉलो करने होंगे यह स्टेप्स
सबसे पहले गूगल में जाकर इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट की वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से आप ‘रीप्रिंट ऑफ पैन कॉर्ड’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यह उन लोगों के लिए है जिन्हें पहले से परमानेंट एकाउंट नंबर (पैन) एलॉट किया जा चुका है, लेकिन उन्हें फिर से पैन कार्ड की जरूरत होती है। इस विकल्प को अपनाने के बाद उस आवेदक को एक नया पैन कार्ड जारी किया जाता है, जिस पर वही नंबर होता है।
एक नया वेबपेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और जन्म तिथि भरनी होगी। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर के सबमिट करना होगा। इसके बाद आपकी सारी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेगी।
फिर आपको ओटीपी मंगाने के लिए दो ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आप ईमेल या फिर फोन नंबर अथवा दोनों पर ओटीपी को मंगा सकते हैं।
ओटीपी के वैलिड हो जाने के बाद आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा। यह भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग सहित अन्य ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है।
अगर आप विदेश में पैन कार्ड मंगाएंगे तो फिर 959 रुपये का भुगतान करना होगा।
पैन कार्ड 2019-12-14