उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लल्लन टॉप शो में शिरकत की. अखिलेश ने अपने स्कूली दिनों से लेकर सीएम बनने तक के दिलचस्प किस्से जनता के साथ साझा किए. अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव से मुलाकात और प्यार के इजहार का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि तब मोबाइल नहीं थे और हम सीधे-सीधे बात किया करते थे.
अखिलेश यादव ने बताया कि उन्होंने दादी से डिंपल के बारे में बात की और पिता मुलायम सिंह उस वक्त रक्षा मंत्री थे और डिंपल के पिता सेना में थे इस वजह से पिता से कहा था कि आर्मी अफसर आपसे मिलना चाहते हैं. सिडनी में अमिताभ बच्चन से मुलाकात के किस्से को साझा करते हुए पहली बार कॉलेज में यह बता लगा कि मैं किसी बड़े परिवार से ताल्लुक रखता हूं क्योंकि वहां भी अमिताभ बच्चन को सभी जानते थे.
सिडनी से पढ़ाई करके वापस आने पर पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने अखिलेश को कन्नौज से चुनाव लड़ने के लिए कहा और तब जाकर उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ. परिवारवाद पर अखिलेश ने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने कहा था कि यह युवा पीढ़ी का लड़का है और परिवार की वजह से नहीं बल्कि जनता तय करेगी कि अखिलेश संसद सदस्य बनेंगे या नहीं.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले गाय और गोबर के नाम पर वोट मांगकर जीत गए. उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने सड़कें बनवाई, एक्सप्रेस वे बनवाए और लैपटॉप बांटे लोग बीजेपी वालों के बहकावे में आ गए. उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटते रहे और बीजेपी वाले गाय-गोबर को मुद्दा बनाकर लोगों से वोट मांगने में लगे रहे, लोग भी उनके बहकावे में आ गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal