यहां एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में लुधियाना की बंसल पेंट फैक्टरी के मालिक का बेटा भी शामिल था। हादसा यहां सेंट्रल जेल के समीप नेशनल हाइवे पर हुआ। दीपक बंसल और उसके साथी जिस कार में जा रहे थे उसकी टक्कर यहां ओवर ब्रिज पर एक ट्रक से हो गई।

हादसा वीरवार देर रात करीब एक बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज को सुनकर बलदेव नगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। लेकिन, ट्रक से टक्कर लेने के बाद कार पूरी तरह पिच गई थी। इसके कारण पुलिस कर्मचारियों को कटर की मदद से कार को काटना पड़ा। इसके बाद शवों को बाहर निकाला जा सका।
मृतकों में एक की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी दीपक बंसल के तौर पर हुई। वह लुधियाना की बंसल पेंट फैक्ट्ररी के मालिक का बेटा था। वहीं तीन अन्य की पहचान अंशुल, अरविंद और संजय के रूप में हुई है। फिलहाल ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार लुधियाना निवासी दीपक बंसल व अन्य किसी काम से देहरादून जा रहे थे। जैसे ही वह अंबाला सेंट्रल जेल का पुल चढ़ने लगे तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने कार को पीछे से टक्कर दे मारी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal