बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने समूह के 40 साल हो जाने के मौके पर संस्थापक धीरुभाई अंबानी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान एक मंच पर नजर आए.
इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि धीरुभाई ने ही 1000 रुपए से शुरू हुई कंपनी को 6 लाख करोड़ रुपए की कंपनी बनाया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के 40 साल होने के मौके पर लॉर्ड्स के क्रिकेट स्टेडियम से भी बड़ी जगह पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी परफॉमेंस से इस शो को यादगार बना दिया. इस कार्यक्रम का विश्व भर में 1200 जगहों पर लाइव प्रसारण किया गया.
कार्यक्रम के दौरान मंच पर शाहरुख खान के साथ शहंशाह अमिताभ बच्चन भी नजर आए.
शाहरुख खान के साथ मंच पर ईशा अंबानी भी नजर आईं. ईशा ऑफ व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं.
इस मौके पर मुकेश अंबानी ने अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ धीरूभाई को श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर मुकेश अंबानी परिवार समेत रिलायंस ग्रुप के कई दिग्गजों ने शिरकत की. फोटो: आर जे आलोक