चीन में Blade सीरीज के तहत स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है. ZTE Blade A7 की चीन में कीमत 599 चीनी युआन यानी करीब 6,144 रुपये से शुरू है. इस फोन को तीन कलर वेरिएंट चार्म ब्लू, स्टार ब्लैक और एक्सट्रीम नाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. ZTE Blade A7 को 17 मई से JD.com और कंपनी की ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा. आज से इसका प्री-ऑर्डर शुरू होने जा रहा है.

इस ZTE Blade A7 को दो वेरिएंट में कंपनी ने लॉन्च किया है. इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 चीनी युआन यानी करीब 6,144 रुपये है. दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 699 चीनी युआन यानी करीब 7,170 रुपये है. इस फोन को भारत में कब और कितनी कीमत में लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. वही बात करें कैमरे के बारे मे तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का लेंस मौजूद है, जो LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. इसके रियर पैनल के साथ AI सीन रिक्गनीशन फीचर भी दिया गया है. वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. बेहतर फोटो क्लिक करने का अनुभव जो यूजरो को उपलब्ध कराता है.कंपनी ने 6.088 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले ZTE Blade A7 मे दिया है. जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1560 x 720 है. यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. जैसा की हमने आपको बताया यह फोन दो वेरिएंट में आता है. पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज क्षमता को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
