बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘XXX’ द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज’ का पहला टीज़र रिलीज़ किया जा चुका है। आपने अभी तक नहीं देखा क्या? देख लीजिए। इस फिल्म में दीपिका ‘सेरेना उनगेर’ की भूमिका में दिखेंगी। लगातार हिट फ़िल्में देने के बाद पिछले कुछ दिनों से दीपिका पादुकोण हॉलीवुड फिल्म ‘XXX’ की शूटिंग में बिज़ी थीं। वैसे इस फिल्म में अमेरिकी एक्टर ‘Vin Diesel’ भी हैं। विन डीज़ल और दीपिका की पिक्स कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं।
इस टीज़र वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, ”XXX: द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज’ के लिए तैयार हैं? ट्रेलर अगले दो दिन में।’ कोई शक नहीं कि दीपिका की इस हॉलीवुड फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। हों भी क्यों न, आखिर प्रियंका चोपड़ा के बाद दीपिका ही बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की ओर रूख करने वाली एक्ट्रेस हैं।
यह फिल्म डी.जे. कारुसो के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म 2002 में आई फिल्म ‘XXX’ और 2005 में आई फिल्म ‘XXX: स्टेट ऑफ द यूनियन’ का सीक्वल है। ‘XXX: द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज’ 20 जनवरी, 2017 को रिलीज़ होगी। तो इस फिल्म के लिए दीपू के फैन्स को थोड़ा वेट करना पड़ेगा। अब दीपिका के हॉलीवुड अवतार को देखने के लिए इतना वेट तो किया ही जा सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
