शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 4 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 3 वैरियंट्स में लॉन्च किया है। पहले वैरियंट में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है, दूसरे में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और तीसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है।
मेटल की है बाॅडी
शाओमी रेडमी नोट 4 मेटल यूनिबॉडी डिजाइन वाला स्मार्टफोन है। इसमें बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
प्रोसेसर
कंपनी ने भारत में मीडियाटेक हीलियो X20 डेका-कोर प्रोसेसर वाला वर्जन नहीं लाया है। भारत में उतारे गए वर्जन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा हुआ है, जिसके साथ अड्रीनो 506 जीपीयू लगाया गया है।
स्टोरेज
स्मार्टफोन की मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ध्यान रहे कि इसमें हाइब्रिड सिम-स्लॉट लगा है। इसका मतलब हुआ कि दूसरे सिम या माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को ही एक वक्त पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
डिस्प्ले और OS
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित MIUI8 पर रन करता है। इसमें 5.5. इंच का फुल एचडी IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन (1080 x 1920 pixels) है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास भी लगा है। डिस्प्ले की पिक्सल डेन्सिटी 401 ppi है।
बैक कैमरा
स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है। इसमें CMOS सेंसर लगा है, जिसका अपर्चर f/2.0 है और वाइड ऐंगल लेंस लगा है। यह PDAF भी सपॉर्ट करता है। बैक कैमरे के साथ ड्यूलटोन LED फ्लैश दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal