Xiaomi कंपनी की तरफ से भारत में 29 सितंबर 2020 को Mi Band5 को लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने Twitter पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उनकी तरफ से लॉन्चिंग इवेंट डेट 29 सितंबर 2020 का ऐलान किया गया है। ट्ववीट के मुताबिक कंपनी 29 सितंबर की दोपहर 12 बजे इंटेलीजेंस ऑफ थिंग्स (IOT) बेस्ड कई प्रोडक्ट के भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। हालांकि इस दिन किन प्रोडक्ट की लॉन्चिंग होगी। इस बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नही दी है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि 29 सितंबर 2020 को Xiaomi की तरफ से जिन प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की जाएगी, उसमें Mi Band 5 के अलावा Smart Bulb, Soap Dispenser और शूज शामिल होंगे।
संभावित कीमत
Mi Band 5 की चीन समेत ग्लोबल लॉन्चिंग हो गई है। चीन में Mi Band 5 के नॉन NFC वेरिएंट को 189 युआन (करीब 2,000 रुपये) और NFC वेरिएंट को 229 युआन (करीब 2,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हालांकि Mi Band 5 को भारत में करीब 2,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि Mi Band 4 की भारत में कीमत 2,299 रुपये है।
https://twitter.com/manukumarjain/status/1306118852804186113?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1306118852804186113%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Ftechnology%2Ftech-news-xiaomi-mi-band-5-set-to-launch-in-india-on-29-september2020-20755225.html
स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi Band 5 में 1.1 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह ब्लैक, ग्रीन, यलो और रेड कलर में आता है। Xiaomi के मुताबिक Mi Band 5 को सिंगल चार्ज में 14 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें फिटनेस ट्रैकर, हार्ट रेट सेंसर और एक हेल्थ मोड मिलेंगे। Mi Band 5 में नोटिफिकेशंस चेक करने के साथ ही म्यूजिक किया जा सकेगा। Mi Band 5 में बैंड रिमोट-कंट्रोल कैमरा फीचर मिल सकता है, जो बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ आएगा। मतलब इसे वॉयस कमांड देकर ऑपरेट कर पाएंगे। Mi Band 5 में 11 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं – इनमें आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, साइकिलिंग, वाकिंग, फ्रीस्टाइल, पूल स्विमिंग, एलिप्टिकल, रोइंग मशीन, जंप रोप, इंडोर साइकिलिंग और योगा शामिल है।