Xiaomi ने Mi A3 की कीमत में कटौती का ऐलान किया: अब मिलेगा सिर्फ 11,999

पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Xiaomi के Mi A3 को लॉन्च किया गया था और तब इसके दो वेरिएंट्स को अलग-अलग प्राइज रेंज के साथ उतारा गया था। 5 महीने बाद अब कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती का ऐलान किया है।

अगस्त में जब इसे लॉन्च किया गया था तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए थी वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई थी।

लेकिन अब इसकी कीमत में बड़ी कटौती हुई है और कंपनी ने 1 हजार रुपए घटाते हुए भारत में इसके 4 जीबी वाले वेरिएंट को 11,999 रुपए में बेचने की घोषणा की है वहीं 6 जीबी वाले वेरिएंट को 14,999 रुपए में बेचा जाएगा। इस कीमत में यह फोन सभी ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध होगा। मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर इसका ऐलान भी कर दिया है।

इतना ही नहीं कंपनी ने Redmi K20 Pro की कीमत में भी कटौती की है। जैन ने अपने एक और ट्वीट में लिखा है कि Redmi K20 Pro का 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट अब 27,999 रुपए में उपलब्ध होगा वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट 30,999 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा इसका 64 जीबी वाला वेरिएंट 19,999 रुपए में मिलेगा जो इसकी असल कीमत से 2000 रुपए कम है।

बता दें कि Mi A3 एंड्रॉयड वन सीरीज का फोन है जो 6.08 AMOLED HD+ डिस्प्ले के अलावा Snapdragon 665 processor, 48 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा और Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ ही 4030 mAh बैटरी के साथ आता है

वहीं Redmi K20 Pro की बात करें तो यह 6.39-inch AMOLED FHD+ डिस्प्ले के अलावा 20 मेगापिक्सल पॉप अप सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा के साथ आता है वहीं इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com