स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट गैजेट का भी बाजार तेजी से बढ़ रहा है। कई कंपनियां स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड लॉन्च कर रही हैं।
इन स्मार्टबैंड्स में हर्ट रेट मॉनिटर और स्टेप काउंटर जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा ये स्मार्टबैंड वाटरप्रूफ हैं तो चलिए आज हम आपको 4 ऐसे स्मार्टबैंड्स के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 2,000 रुपये से कम है।
एमआई के इस बैंड में 0.78 इंच की OLED डिस्प्ले है। इसमें आपको हर्ट रेट मॉनिटर के अलावा स्लीप ट्रैकर भी मिलेगा। इसमें 110एमएच की बैटरी है जिसे लेकर 20 दिन के बैकअप का दावा है।
इसमें ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है। इसका वजन 8.5 ग्राम है, जबकि बैंड के साथ वजन 20 ग्राम है। इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM रेटिंग मिली है जिसका मतलब है कि यह बैंड 50 मीटर गहरने पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा। इस पर आपको फोन के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे। इसकी कीमत 1,799 रुपये है।