WWE रेसलर जॉन सीना बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज को सपोर्ट कर रहे हैं. जॉन सीना दो बार आसिम की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर चुके हैं. इंटरनेशनल स्टार के आसिम को सपोर्ट करने पर हिमांशी खुराना काफी खुश हैं और आसिम पर गर्व महसूस कर रही हैं.

हाल ही में दिए इंटरव्यू में हिमांशी ने बताया कि जॉन सीना का आसिम को सपोर्ट करना हाउसमेट्स के लिए एक तमाचा है. हिमांशी ने कहा- मुझे याद है कि कुछ घरवाले आसिम को चिढ़ाया करते थे कि वो जॉन सीना बनने की कोशिश करते हैं.
अब जब वो लोग बाहर आएंगे और देखेंगे कि खुद जॉन सीना आसिम को सपोर्ट कर रहे हैं और उन्होंने आसिम की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, तो उनके मुंह पर जोर का तमाचा पड़ेगा.
हिमांशी ने आगे कहा- मैं बहुत ज्यादा खुश और गर्व महसूस कर रही हूं. जब मैं शो से बाहर हुए थी तो कुछ घरवाले आसिम को ताना मारते थे कि वो मेरे पीछे पड़े थे और मैंने उन्हें छोड़ दिया.
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और मैं आसिम के लिए घर में दोबारा गई. जब मैं घर में गई थी तो मैंने ये कहा था कि मैं आसिम के लिए आई हूं.
हिमांशी से इंटरव्यू में पूछा गया कि जब आसिम को पता चलेगा कि जॉन सीना ने उनकी फोटो अपने अकाउंट पर शेयर की है, तो आसिम का क्या रिएक्शन होगा? इस सवाल पर हिमांशी ने कहा- मुझे पता है कि वो बहुत ज्यादा खुश और एक्साइटेड हो जाएंगे. आसिम के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. आसिम खुशी से सांतवें आसमान पर पहुंच जाएंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal