WPL Auction 2023: Smriti Mandhana को RCB ने खरीदा? 

 मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहली बार महिला क्रिकेटर्स की नीलामी का आगाज हो गया है।

विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन की सबसे पहली बोली भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों ने रुचि दिखी। बता दें कि स्मृति को खरीदने के लिए आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच जंग देखने को मिली और अंत में बाजी मारते हुए स्मृति को आरसीबी (RCB) ने अपने खेमे में शामिल किया। आइये जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए स्मृति पर आरसीबी ने कितने करोड़ की राशि में खरीदा।

RCB ने खरीदा 

दरअसल, भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का नाम महिला आईपीएल ऑक्शन में सबसे पहले लिया गया। बता दें कि स्मृति का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था, जबकि उन्हें खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और आरसीबी में कड़ी टक्कर देखने को मिली। इसके साथ ही अंत में आरसीबी ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपए में खरीद लिया। स्मृति पर भारी राशि की बौछार हुई। 

ऐसा रहा है Smriti Mandhana का टी-20 करियर 

अगर बात करें स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के टी-20 क्रिकेट करियर की तो कुल 112 मैच खेलते हुए उन्होंने 2651 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने कुल 50 अर्धशतक जड़े है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 122 का रहा है। इस दौरान उनका उच्च स्कोर 86 रहा। इसके साथ ही मंधाना आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर 3 पर विराजमान है। उनकी रेटिंग कुल 722 है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com