23 फरवरी 2024 को वुमन प्रीमियर लीग (WPL 2024) की शुरुआत बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू हुई। इस सेरेमनी का आगाज बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने किया, वो भी शानदार अंदाज में।
शाह रुख खान ने WPL 2024 का आगाज शानदार परफॉर्मेंस के साथ किया। कप्तानों के साथ सिग्नेचर पोज देने से लेकर ‘पठान’ (Pathaan) के गाने पर दमदार डांस तक, अभिनेता ने प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में चार-चांद लगा दिया।
झूमे जो पठान पर नाचे शाह रुख खान
शाह रुख खान ने अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत ‘पठान’ के धांसू डायलॉग के साथ की। उन्होंने स्वैग अंदाज में कहा, “अगर पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा ही और नाचेगा, नचाएगा और झूमेगा।” इसके बाद शाह रुख ने ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ और ‘जवान’ के गाने ‘छैया छैया’ पर दमदार डांस किया। SRK के एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने दर्शक दीर्घा में बैठे ऑडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।
शाह रुख खान का लुक देख हैरान हुए लोग
शाह रुख खान का हालिया लुक देख कोई नहीं कहेगा कि वह 58 साल के हैं। SRK की मैनेजर पूजा ददलाली (Pooja Dadlani) ने सोशल मीडिया पर अभिनेता का WPL 2024 का लुक शेयर किया। अभिनेता की तस्वीरें देखते ही लोग हैरान रह गए और कहने लगे कि वह 25 और 30 साल के लग रहे हैं। अभिनेता ने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना था और गोल्डन स्टार्स वाली बेल्ट लगाई थी।
लॉन्ग हेयर, काला चश्मा और धांसू पर्सनैलिटी देख SRK के चाहने वाले अपना दिल हार गए। एक यूजर ने कहा, “नाम- शाह रुख खान, उम्र- 30 साल।” एक ने कहा, “रिवर्स एजिंग।” एक यूजर ने कमेंट किया, “उफ्फ्फ, माशाल्लाह सर।” इसके अलावा पूरा कमेंट बॉक्स ‘किंग’ के कमेंट से फुल हो गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal