World Record बनाकर इंग्लिश कप्तान ने दिया ये बयान, अब नज़र इस बड़े लक्ष्य पर

वनडे में अपनी टीम के रनों का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी नजर अब 500 के जादुई नंबर पर है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में तीसरे वनडे मैच में छह विकेट पर 481 रन बनाकर सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाया। इस विशाल स्कोर के चलते उसने ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।

मोर्गन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम पिछले मैच में 500 के काफी करीब थे।’ अगर 48वें ओवर में दो लगातार गेंदों पर हेल्स और मोर्गन के विकेट न गिरते तो इंग्लैंड संभवत: 500 का आंकड़ा छू सकता था। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी हुई थी।

मैन ऑफ द मैच रहे एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 147 रन बनाए। अभी तक वनडे में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था। उसने नॉटिंघम में ही 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन बनाए थे। हेल्स न उस मैच में भी 171 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com