मधुमेह से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जैन हॉस्पिटल, महावीर शिक्षण संस्थान और फाउंडेशन के साथ डायबिटीज वॉक का आयोजित किया गया।
यह वॉक 1090 चौराहे से सुबह 9 बजे से शुरू होकर लोहिया पार्क पर खत्म हुई। इस वॉक को मुख्य अतिथि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने 1090 चौराहे से झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में वर्ल्ड डायबिटीज फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. अनिल कपूर, एनएचएम निदेशक पंकज कुमार, डीजीएम नॉन कम्युनिकेबल डिजीज डॉ. अमरेश बहादुर मौजूद रहे। एनएचएम के वरिष्ठ सलाहकार डॉ.बीएस अरोड़ा ने वॉक का नेतृत्व किया।
इस वॉक का आयोजन यूपी के सभी 75 जिलों और 851 ब्लॉकों में आयोजन किया गया। अमर उजाला फाउंडेशन इसमें मुख्य भूमिका निभा रहा है। इस वॉक में लगभग चार लाख लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। एनसीसी, एनएसएस और एनआईआईटी के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया।
मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. एके तिवारी के मुताबिक मधुमेह विश्व में महिलाओं की मौत का नौवां सबसे प्रमुख कारण है। विश्व में मधुमेह के कारण हर साल 20 लाख महिलाओं की मृत्यु होती है।