
क्रिकेट वर्ल्ड कप का 41वां मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड अगर यह मैच जीतता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, अगर हारता है तो वह बाहर हो जाएगा। न्यूजीलैंड के जीतने पर वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। हारने पर उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। दर्शक यह मैच लाइव प्रसारण के जरिए टीवी पर और ऑनलाइन के माध्यम से मोबाइल पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड में चल रहे 12वें वर्ल्ड कप में 3 जून यानी बुधवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप के अपने सफर को शानदार मुकाम देने के इरादे से उतरेंगे। इस मैच में इंग्लैंड का पलड़ा न्यूजीलैंड की अपेक्षा मजबूत दिखाई देता है। इंग्लैंड की जीत का 69 प्रतिशत अनुमान है, जबकि न्यूजीलैंड के जीतने की संभावना 31 प्रतिशत है। हालांकि, अंकतालिका में न्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ होने वाला 41वां मुकाबला बुधवार 3 जुलाई को खेला जाएगा। मैच की शुरुआत इंग्लैंड के स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे से होगी। जबकि, भारतीय समय के अनुसार इस मैच का टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। भारतीय दर्शक इस मुकाबले का सीधा प्रसारण दोपहर 3 बजे से देख सकेंगे।
कहां होना है England vs New Zealand का मैच-
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का यह मुकाबला चेस्टर्स ली स्ट्रीट के रीवरसाइड ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के कई मुकाबले इस मैदान पर अब तक खेले जा चुके हैं।
कहां देखें England vs New Zealand का मैच-
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क (Star Network) पर किया जाएगा। इस स्टार नेटवर्क के हिंदी और अंग्रेजी चैनलों पर भारतीय दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉस्टस्टार (Hotstar) पर भी देखी जा सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal