नई दिल्ली, जेएनएन। वेस्टइंडीज के दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बाराबाडोस में खेल रही है। यह श्रीलंका का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के चलते मात्र 46.3 ओवर का ही खेल हो पाया इस दौरान स्टंप्स तक वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए थे। खेल खत्म होने तक शेन डाऊरिच (60) और कप्तान जेसन होल्डर 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही मेहमान टीम के कप्तान सुरंगा लकमल ने पहले ही ओवर में मेजबान टीम को झटका देते हुए उनके सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ को आउट कर दिया।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मेजबान टीम के पहले बल्लेबाजी के फैसले को पूरी तरह से गलत साबित करते हुए पिच का भरपूर फायदा उठाया पहले ओवर में लगे झटके से कैरेबियाई टीम संभल नहीं पाई और नियमित अंतराल में टीम के विकेट गिरते रहे। मेजबान टीम ने अपने पहले तीन विकेट मात्र 8 रन के स्कोर पर ही खो दिए थे, और देखते ही देखते ही आधी कैरेबियाई टीम महज 53 रन पर पवेलियन जा चुकी थी।