माइक्रोसॉफ्ट विंडो में टास्क मैनेजर की शॉर्टकट-key Ctrl+Alt+Del को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने बड़ा बयान दिया है. ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिज़नेस फोरम में उन्होंने चर्चित तीन उंगलियों के इस शॉर्टकट को लेकर कहा कि अगर संभव हुआ तो वे इसमें बदलाव करेंगे.
गेट्स ने कहा, ‘मुझे नहीं पता आप ज़िदंगी में पीछे जा कर कुछ चीज़ें बिना रिस्क के कुछ बदल सकते हैं या नहीं… लेकिन अगर मैं कुछ बदल सकता तो मैं एक छोटे से एडिट के साथ इस तीन उंगली के शार्टकट को सिंगल-key ऑपरेशन के जरिए बदलता.’
उन्होंने आगे कहा कि आजकल ज्यादातर मशीनों में एक बटन में कई फंक्शन्स मौजूद है. उन्होंने इस गलती के लिए IBM के डवलपर्स को जिम्मेदार ठहराया और कहा, ‘हम इस तीन-की शॉर्टकट को सिंगल बटन में बदल सकते थे, लेकिन जिस व्यक्ति ने IBM की-बोर्ड की डिज़ाइन उसने हमें इसके लिए एक सिंगल बटन का ऑप्शन नहीं दिया.’
ये भी पढ़े: अभी-अभी: नक्सलवादियों से बोले राजनाथ, कहा- बच्चों को हथियार देना बंद करें और मुझसे करें संपर्क
Ctrl+Alt+Delete कमांड का यूज़ यूजर स्विच करने या टास्क मैनेजर खोलने के लिए होता है. विंडोज सिस्टम में प्रयोग होने वाला यह पॉपुलर कमांड IBM के डेविड ब्रेडली ने बनाया था. आज विंडो का यह शार्टकट कमांड हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का ज़रुरी हिस्सा बन चुका है.