लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए क्या-क्या नहीं करते। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि लड़कियों के पीछे आप नहीं
बल्कि लड़कियां आपकी तरफ अट्रैक्ट हो तो आपको उसके लिए सिर्फ रोजाना एक काम करना होगा और ये एक काम आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल देगा।हाल ही में एक रिसर्च की गई जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि लड़कियां उन लड़कों को ज्यादा पसंद करती हैं जो अपने खाने में लहुसन का
जानिए: क्यों सितंबर में जन्मे लोग नहीं कर पाते कभी तरक्की
इस्तेमाल अधिक करते हैं।ये रिसर्च यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टिरलिंग द्वारा की गई। जिसमें लड़कों का एक समूह बनाया गया। इस समूह में कुछ लड़कों को 6 ग्राम लहुसन खाने को दिया गया तो कुछ को ब्रेड पर चीज लगाकर दिया गया। उसके बाद लड़कियों को टी-शर्ट सूंघने को दी गई।
जिसमें देखा गया कि जिन लड़कों ने लहुसन खाया था उनकी टी-शर्ट की पसीने की स्मैल की तरफ लड़कियां ज्यादा आकर्षित हुईं। इसके साथ ही इस रिसर्च में बताया गया कि लहसुन में भारी मात्रा में एंटीबायोटिक , एंटी वायरल और एंटी फंगल होते हैं। जिस वजह से लड़कों के पसीने से अलग तरह की गंध आती है जो कि अच्छी सेहत का संकेत भी है।