पति-पत्नी का रिश्ते में अगर दोस्ती हो तब रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है. इसके साथ ही वह दोनों जिंदगी के उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे का साथ आसानी से दे पाते है.
किन्तु हाल ही में एक सर्वे किया गया जिसमे ये खुलासा हुआ कि 80 फीसदी शादीशुदा महिलाएं पति के घर में न होने पर ज्यादा खुश रहती है. कई बार ऐसा भी होता है कि पत्नी अपने पति की कम्पनी एन्जॉय नहीं करती है, ऐसा करने के कई कारण होते है. जब पति घर पर नहीं होते है तब महिलाएं बहुत से ऐसे काम करती है जो पति के सामने करने से झिझकती है. महिलाओ को गॉसिप करना बेहद पसंद है, चाहे कोई सा भी मौका हो वह गॉसिप करना नहीं भूलती है.
कम खर्चे में ले रविवार की छुट्टी का मज़ा…
अधिकतर महिलाएं पति के घर पर न होने पर अपनी बेस्ट फ्रेंड को घर पर बुला कर खूब गॉसिप और मस्ती करती है. ये एक्टिविटी उनका स्ट्रेस कम कर देती है. कुछ महिलाए दिन भर के काम के बाद सोना पसंद करती है. घर के काम-काज के कारण उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है. इस कारण जब पति घर पर नहीं होते है तब अधिकतर महिलाएं घर पर सिर्फ और सिर्फ सोना पसंद करती है.
अधिकतर महिलाएं घर के काम के कारण टीवी नहीं देख पाती है. इसलिए जब पति घर से बाहर होते है तब महिलाएं घर में टीवी देख कर समय बिताना पसंद करती है. जो महिलाएं ऑफिस में काम करती है, उन्हें हर वक्त इस बात की चिंता रहती है कि वह समय से घर पहुँच जाए ताकि वह घर के पेंडिंग काम कर रिलेक्स हो कर बैठ सके.