मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने सबसे खास फीचर डिलीट मैसेज (WhatsApp Delete Message) को लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप के लेटेस्ट फीचर को एंड्रॉयड बीटा टेस्टिंग वर्जन पर स्पॉट किया गया है। तो ऐसे में माना जा सकता है कि इस फीचर को जल्द आम व्हाट्सएप यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक डीलीट मैसेज फीचर को लेकर किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है। तो आइए जानते हैं व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज फीचर के बारे में विस्तार से…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप ने अपने बीटा वर्जन के लिए नए अपडेट जारी किए हैं। इन दोनों वर्जन में डिलीट मैसेज फीचर को स्पॉट किया गया है। इसके अलावा इस फीचर को निजी चैट के लिए पेश किया जा सकता है। फिलहाल, यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले स्टेबल वर्जन के लिए डार्क मोड लॉन्च किया था।
यूजर्स इस फीचर के जरिए भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए समय निर्धारित कर सकेंगे और तय समय के बाद भेजा गया मैसेज अपने-आप डिलीट हो जाएगा। हालांकि, इस फीचर को डिसअपीयरिंग मैसेज के नाम से भी बीटा वर्जन पर देखा गया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप जल्द एक नया फीचर पेश करने वाला है, जो यूजर्स की चैट को पूरी तरह से सुरक्षित रखेगा। हालांकि, अब तक व्हाट्सएप के इस अगामी फीचर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद की जा रही हैं कि इस फीचर को जल्द ही स्टेबल वर्जन वाले यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।