नई दिल्ली, दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone idea) ने पिछले सप्ताह 601 रुपये और 701 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था। अब टेलीकॉम कंपनी ने इनमें से 601 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को दोबारा लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन के साथ प्रतिदिन 3 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में फ्री कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

Vi का 601 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वीआई का यह प्रीपेड प्लान 28 दिन की समय सीमा के साथ आता है। इसमें यूजर्स को रोज 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट, वीआई मूवी और लाइव टीवी की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी।
कंपनी ने हाल ही में हटाया ये प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में 601 और 701 रुपये वाले प्लान के अलावा 501 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को हटाया था। इस प्लान की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस ऑफर किए जाते थे। साथ ही फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती थी। इसके अलावा प्लान के साथ प्रीमियम ऐप की सब्सक्रिप्शन भी दी जाती थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal