वोडाफोन ने किया बड़ा ऐलान, Jio से ज्यादा नेट कम पैसों में

नई दिल्ली। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने कमर कस ली है। इंटरनेट के मार्केट में वापसी करने के लिए वोडाफोन ने धमाकेदार ऑफर देने का मन बना लिया है। 1 मार्च से Reliance Jio ने अपने ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप देना शुरू कर दिया है। इसकी टक्कर में वोडाफोन ने अपना नया प्लान निकाला है। रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑफर की शुरुआत 346 रुपये से है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी और इसमें 28GB 3G/4G डेटा मिलेगा।

अभी-अभी जल्दी करें, सैमसंग के इस 4जी स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट

वोडाफोन ने किया बड़ा ऐलान, Jio से ज्यादा नेट कम पैसों मेंकुछ वोडाफोन यूजर्स ने दावा किया है कि उन्हें 346 रुपये के पहले रिचार्ज पर डबल डेटा मिल रहा है जिसकी वैलिडिटी 56 दिन की है। यानी रिपोर्ट सच निकली तो 346 रुपये में आपको 56GB डेटा मिल सकता है। इस डेटा में से हर दिन 1GB डेटा यूज कर सकते हैं। कॉलिंग के लिए हर दिन 300 मिनट दिए जा रहे हैं।

जियो के इस प्लान से आइडिया-एयरटेल-वोडाफोन को है बड़ा खतरा

कंपनी इस नए प्लान की टेस्टिंग 15 मार्च 2017 तक कर सकती है और जो यूजर्स 15 मार्च से पहले रिचार्ज कराएंगे तो उन्हें एक्स्ट्रा 28 दिन की वैलिडिटी मिल सकती है। इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं लगेगा। यह प्लान अलग अलग सर्कल में 342 से 346 रुपये तक का होगा।

इसके अलावा यह भी रिपोर्ट आ रही है कि पहले रिचार्ज के बाद ग्राहकों को अगले 11 महीने तक इस प्लान को यूज करने के योग्य हो जाएगा। यानी जियो प्राइम की तरह ही हर महीने 346 रुपये का रीचार्ज करके 28GB डेटा और कॉलिंग सर्विस ली जा सकती है।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com