दुनिया की अग्रणी कंपनी Vivo ने हाल ही में अपने दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन Vivo Y17 को भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का प्री-ऑर्डर कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया था. अब यह स्मार्टफोन कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध है. भारत में Rs 17,990 की कीमत में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है.
हालो फुल व्यू डिस्प्ले Vivo Y17 में 6.35 इंच के साथ उपलब्ध कराया गया है. जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19.3:9 दिया गया है. कंपनी के दावों के मुताबिक, फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 फीसद तक दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. फोन एक ही मेमोरी वेरिएंट 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. इसमें ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसमें दो में आप सिम कार्ड और एक में मेमोरी कार्ड को प्लेस कर सकते हैं. फोन की इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं. एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouchOS 9 पर फोन काम करता है. मैक्सिमम रिटेल प्राइस Rs 18,990 Vivo Y17 की है, फोन Rs 17,990 की कीमत में उपलब्ध है. फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Amazon पर इस स्मार्टफोन पर Rs 13,400 तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर किया जा रहा है. इस फोन को Rs 847 की इंस्टॉलमेंट पर खरीद सकते हैं. फोन पर Jio Vivo ऑफर के तहत Rs 4,000 तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. यह कैशबैक Rs 100 के 40 वाउचर के साथ दिए जाएंगे Jio यूजर्स माई जियो ऐप पर जिसे रिलायंस रीडीम कर सकते हैं.