चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड वीवो जल्द ही अपना 4 जीबी रैम वाला मॉडल वीवो वी9 प्रो लॉन्च करेगा. फोन को 1 नवंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा. बता दें कि वीवो व9 प्रो को इसी साल सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया था जहां फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया था. फोन की कीमत 17,990 रुपये है. नए 4 जीबी मॉडल वाले वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है जिसमें 64 जीबी स्टोरेज है.
Vivo V9 Pro (4GB RAM) पर ऑफर
लॉन्च ऑफर की अगर बात करें तो फ्लिपकार्ट कुछ स्मार्टफोन्स पर एक्सट्रा 2000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट ऑफ दे रहा है. हैंडसेट को नो कॉस्ट ईएमआई यानी की 2,665 प्रति महीने रुपये की दर से खरीदा जा सकता है. वहीं मास्टरकार्ड पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है तो वहीं एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट.
फोन के स्पेक्स
स्पेक्स की अगर बात करें तो नए वेरिएंट में 6 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है. हैंडसेट फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आता है. जहां 6.30 इंच का फुल HD+ स्क्रीन दिया गया है. फोन में 90 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है. फोन तीसरे जनरेशन के कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है.
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660AIE प्रोसेर का इस्तेमाल किया गया है. फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में 3260mAh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.