VIVO V5S प्लस आज हो सकता है मार्केट में लॉन्च

हाल ही में खबर आई है कि चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी वीवो ने अपने V5 सीरिज का नया वर्जन V5s प्लस मार्केट में लॉंच करने वाली है. हो सकता है कम्पनी अपना यह स्मार्टफ़ोन 27 अप्रैल लॉन्च कर दे. इसकी कीमती कम्पनी 18,990 रुपये रख सकती है.

VIVO V5S प्लस आज हो सकता है मार्केट में लॉन्च

इस फ़ोन के फीचर की बात करे तो-

इसमें 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले है इस स्मार्टफोन में V5 की तरह ही MT6750 चिपसेट और 4 GB रैम हो सकती हैं. साथ ही कैमरा 20 MP का फ्रंट अौर 13 MP का रियर हो सकता है, इस स्मार्टफोन में 64 GB की स्टोरेज होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकेगा.

साथ ही इसमें 3000 mAh की बैटरी दी गई है, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 mm पोर्ट और एक माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फ़ीचर दिए गए है. यह फोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित होगा

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com