Vivo अपनी S सीरीज का स्मार्टफोन भारत में 7 अगस्त को लॉन्च करेगी. हाल ही में इसका एक टीजर जारी हुआ था जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी Vivo S1 स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है. नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भी भेजने शुरू कर दिए हैं. एक टीवी कमर्शल से भी यह भी कन्फर्म हो चुका है कि वीवो एस1 में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद होगा. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फोन के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत लीक हो गई है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, भारत में वीवो S1 की शुरुआती कीमत 17,990 रुपये रखी जाएगी. यह कीमत इसके एंट्री लेवल मॉडल 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की होगी, जिसे इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.इसे दो और वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा. इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 24,990 रुपये होगी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन का एक 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट भी लॉन्च कर सकती है, हालांकि इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वीवो S1 में 6.38 इंच की 1080p+ सुपर AMOLED स्क्रीन दी गई है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P65 SoC का इस्तेमाल किया गया है. फटॉग्रफी के लिए इसमें 16+8+2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 4,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ वी 5, यूएसबी-ओटीजी, माइक्रो यूएसबी और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.