Vivo 20 अगस्त को लॉन्च कर सकता है, दुनिया का पहला 10GB रैम वाला स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो, जल्द ही दुनिया का पहला 10GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को इसी महीने 20 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का नाम वीवो X23 रखा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च हुए वीवो X21 सीरीज के अगले वर्जन के रूप में देखा जा रहा है। इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां चीन के एक ब्लॉगर ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए की है। 

इस स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वीवो X21 की तरह ही इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 10 जीबी रैम दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 10 जीबी रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इसके अलावा अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। आइए जानते हैं कंपनी के इस स्मार्टफोन के पिछले वेरिएंट X21 के फीचर्स के बारे में,

वीवो X21 के स्पेसिफिकेशन्स

ड्यूल सिम वाले वीवो X21 फनटच ओएस 4.0 के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। इसमें 6.28 इंच फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 SoC के साथ एड्रेनो 512 GPU के साथ 6GB रैम और 64GB/128GB इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com