VIVO मार्च में लांच करेगा iQOO 3 Neo और iQOO 3

वीवो के सब-ब्रांड iQOO को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. अपनी घोषणा के बाद से ही ये ब्रांड चीनी बाजार तक ही सीमित हैं. इस लाइनअप में फिलहाल देश में पांच मॉडल्स सेल किए जाते हैं.

साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि  iQOO 3 Neo और iQOO 3 को भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. अब 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है कि मार्च में iQOO ब्रांड को भारत में लॉन्च किया जाएगा और ये वीवो से अलग होकर एक अलग ब्रांड के तौर पर ऑपरेट करेगा.

चीनी बाजार के लिहाज से बात करें तो  iQOO एक प्रीमियम ब्रांड है, जो परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन्स बनाता है. गौर करने वाली बात ये है कि भारत में की जब इसकी घोषणा होगी तब इसकी अलग ब्रांड के रूप में ग्लोबल लॉन्चिंग होगी.

फिलहाल ये साफ नहीं है कि किस iQOO फोन को भारत में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि पहले फोन में स्नैपड्रैगन 800 सीरीज वाला प्रोसेसर दिया जाएगा.

बहरहाल ऐसे समय में जब शाओमी ने हाल ही में POCO को एक अलग ब्रांड बनाया है, वीवो और iQOO की तरफ से ये एक महत्वपूर्ण डेवलपमेंट है. भारत में वनप्लस, रियलमी और शाओमी द्वारा बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की लड़ाई तेज होती जा रही है. ऐसे में  iQOO के आने से प्रतिस्पर्धा और बढ़ जाएगी.

इसके अलावा आपको बता दें  Vivo V1950A को हाल ही में चीन में TENNA सर्टिफिकेशन मिला है. साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है कि 1,080 × 2,256 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.89-इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट- 8GB + 128GB और 8GB + 256GB होंगे.

गौर करने वाली बात ये भी है कि TENAA इमेजेज में Vivo V1950A में कोई फिजिकल बटन नजर नहीं आया है. ऐसे में संभव है कि यहां स्क्वीज बेस्ड जेस्चर हो. संभव है कि इसे अगले महीने MWC 2020 शो के दौरान लॉन्च किया जा सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com