Vivo का 8,200mAh बैटरी वाला दमदार 5G फोन लॉन्च

वीवो ने चीन में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Vivo Y500 के नाम से पेश किया है। खास बात यह है कि इस हैंडसेट की कीमत तो 20 हजार रुपये से कम है लेकिन इसमें कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले से लैस है। साथ ही डिवाइस में मीडियाटेक 7300 प्रोसेसर और 12GB तक रैम मिलती है।

इसके साथ ही डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है। इतना ही नहीं इस फोन में सबसे बड़ी 8,200mAh की दमदार बैटरी भी मिल रही है जो इसे सबसे ज्यादा खास बना देती है। यह Vivo का पहला ऐसा स्मार्टफोन भी है जिसमें IP69+ रेटिंग मिल रही है। चलिए जानें डिवाइस में और क्या क्या है खास…

Vivo Y500 की कितनी है कीमत?
वीवो के इस फोन को फिलहाल चीन में पेश किया गया है जहां इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 यानी लगभग 17,000 रुपये है। जबकि डिवाइस के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 यानी लगभग 19,700 रुपये है। फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 22,000 रुपये और 12GB RAM और 512GB वेरिएंट की कीमत लगभग 24,700 रुपये है। इस डिवाइस का प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है और इसकी सेल 5 सितंबर से शुरू होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com