टेक कंपनी वीवो अपने ढेरों स्मार्टफोन्स के लिए नया ऑफर लेकर आई है, जिसके साथ नया फोन खरीदने पर ग्राहकों को कैशबैक का फायदा मिल सकता है। कैशबैक ऑफर का फायदा ग्राहकों को Vivo V25 Pro, Vivo Y75 और Vivo X80 सीरीज के डिवाइसेज पर मिलेगा, जिसमें Vivo X80 और Vivo X80 Pro शामिल हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर लॉन्च किए गए इस ऑफर का फायदा ग्राहकों को 30 सितंबर तक मिलेगा।

वीवो V25 प्रो
वीवो V25 प्रो को भारत में 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस फोन को ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स की मदद से खरीदने पर आपको 3,500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। इस फोन में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और यह 66W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
वीवो X80 सीरीज
प्रीमियम सेगमेंट में 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किए गए वीवो X80 को HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 3,500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं, इस सीरीज के दूसरे प्रो मॉडल वीवो X80 प्रो को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर ग्राहकों को 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।
वीवो Y75
भारत में वीवो Y75 फोन को कंपनी 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेकर आई है। अगर इस डिवाइस को सितंबर महीने में आप HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीदते हैं, तो 1,000 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और 44MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह डिवाइस 8GB तक रैम सपोर्ट के साथ आता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal