Apple ने अपने कस्टमर्स के लिए शानदार नए साल की तैयारी कर ली है। बता दें कि 2023 भी कंपनी ने खास डिवाइस को लॉन्च किया है। इसमें से सबसे ज्यादा चर्चा में आईफोन 15 सीरीज रही , जो कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज है।
ये सीरीज इसलिए भी खास रही है, क्योंकि इस डिवाइस के साथ कंपनी ने कई अहम बदलाव पेश किए है। इस डिवाइस में आपको फ्रंट पर एक डायनामिक आइलैंड डिजाइन के साथ M3 चिपसेट मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें C टाइप चार्जिंग को भी पेश किया है।
2024 में लॉन्च होंगे कई प्रोडक्ट
2023 की तरह ही 2024 भी एपल के लिए काफी खास साल रहेगा, क्योंकि कंपनी बहुत से डिवाइस को लॉन्च करने वाली है। हम यहां इन सभी प्रोडक्ट की लिस्ट पेश कर रहे हैं, जिन्हें लॉन्च किया जा सकता है।
Apple Vision Pro
- मीडिया रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि कंपनी सबसे पहले अपने मिक्स्ड रियालिटी हेडसेट को लॉन्च कर सकते हैं।
- कंपनी इसे 2024 में जनवरी और फरवरी के आसपास लॉन्च कर सकती है। इस बात की पुष्टि इस बात से हुई कि
- Apple ने हाल ही में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को एक ईमेल भेजा , जिसमें उनसे अपने ऐप्स का टेस्टिंग करके और फीडबैक देने के लिए तैयार रहने को कहा। इसमें Apple सॉफ्टवेयर भेजकर मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट के टेस्टिंग की बात कही है।
Apple Watch 10 सीरीज
- जैसा कि हम जानते हैं कि एपल हर साल अपने सालाना इवेंट की घोषणा करता है, जिस तरह पिछले साल कंपनी ने जून में वंडरलस्ट इवेंट के दौरान अपनी दो स्मार्टफोन सीरीज एपल वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा का पेश किया ।
- अब जानकारी सामने आई है कि कंपनी 2024 में अपनी Apple वॉच का एक विशेष 10वीं वर्षगांठ वर्जन पेश कर सकती है, जिसे Apple Watch X या Apple Watch Series 10 कहा जाएगा।
Apple GPT
- 2023 में Ai ने काफी लोकप्रियता हासिल की है, जिसके बाद कई कंपनियों अपने चैटबॉट को पेश किया है।
- इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Apple ने भी अपने के लिए जेनरेटिव AI को ला सकता हैं।
- बता दें कि कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में इसकी पुष्टि कर दी गई है।
- इसे AppleGPT के नाम से जाना है, ये लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) iPhones और iPads सहित Apple के सभी डिवाइस पर चल सकता है।
आईपैड
- हर बार की तरह कंपनी आने वाले साल में भी अपने आईपैड एयर, आईपैड प्रो और मैकबुक एयर रेंज को अपडेट करने के लिए तैयार कर रही है।
- बता दें कि इन डिवाइस को मार्च 2024 में लॉन्च हो सकती है। जानकारी यह भी सामने आई है कि आईपैड सीरीज के साथ iPadOS 17.4 को भी लॉन्च किया जा सकत है।
AirPod 4
- मीडिया रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि Apple इस साथ अपनी AirPods सीरीज के लेटेस्ट वर्जन को ला सकता है, जिसमें दो डिवाइस हो सकते हैं।
- इस डिवाइस में टाइप सी चार्जिंग के साथ छोटे स्टेम,नए डिजाइन किए गए केस और बिल्ट-इन स्पीकर मिल सकते हैं।