भारती जल्द ही टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर प्रसारित होने वाले आगामी शो ‘कॉमेडी दंगल’ के लिए तैयार हैं. वह इस शो में संगीतकार अनु मलिक के साथ निर्णायक के रूप में दिखेंगी.

इसमें दो भिन्न शैलियों के हास्य-व्यंग्य के बीच प्रतिस्पर्धा दिखाई जाएगी. इस शो में भारती सिंह स्टैंड-अप हास्य कलाकारों का नेतृत्व करेंगी, जबकि अनु मलिक स्किट टीम का नेतृत्व करेंगे.