मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने तीन दिंसबर को शादी कर लिया. दोनों की इस शादी में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदारों भी मौजूद थे. जहां सभी ने जमकर मस्ती की. शादी की कई फोटोज और मस्ती भरे वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से शेयर किए गए. इस शादी में ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी पहुंची जिन्होंने अपने जबरदस्त डांस से इस शादी को और भी यादगार कर दिया.
राखी सावंत का ये डांस वीडियो इन्टरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में राखी आरजे मलिष्का के साथ ढोल की बीट पर डांस कर रही हैं. वहीं दूसरी वीडियो में राखी का नागिन डांस देखने को मिला. राखी के इस वीडियो को देखकर आप भी डांस करने लगेंगे.
https://twitter.com/indiaforums/status/936913918261202944
भारती जल्द ही टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर प्रसारित होने वाले आगामी शो ‘कॉमेडी दंगल’ के लिए तैयार हैं. वह इस शो में संगीतकार अनु मलिक के साथ निर्णायक के रूप में दिखेंगी.
इसमें दो भिन्न शैलियों के हास्य-व्यंग्य के बीच प्रतिस्पर्धा दिखाई जाएगी. इस शो में भारती सिंह स्टैंड-अप हास्य कलाकारों का नेतृत्व करेंगी, जबकि अनु मलिक स्किट टीम का नेतृत्व करेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal