VIDEO : लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों का हंगामा, फेंके अंडे

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान की लंदन में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एक और कायराना हरकत सामने आई है.  

पाकिस्तानी प्रदर्शनकरियों द्वारा लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन की खबर है. यहां प्रदर्शनकारियों ने भारतीय उच्चायोग पर अंडे, टमाटर और जूतें फेंके. पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों की इस हरकत से भारतीय उच्चायोग की खिड़कियों के शीशों को भी नुकसान पहुंचा है.

लंदन के मेयर सादिक खान ने पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए इस कृत्य की निंदा की है. सादिक खान ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं इस अस्वीकार्य व्यवहार की पूरी तरह से निंदा करता हूं और इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए मेट पुलिस यूके समक्ष रख दिया है’ इससे पहले 15 अगस्त को भी पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर प्रदर्शन किया था जिसकी ब्रिटिश संसद ने भी निंदा की थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com