शास्त्रों के अनुसार द्वापर युग में, महाभारत युद्ध के 36 साल पश्चात भगवान श्री कृष्ण की नगरी द्वारिका समुद्र में विलीन हो गई थीl हालांकि भगवान श्रीकृष्ण द्वारिका के समुद्र में विलीन से पहले ही देह त्याग कर चुके थे.
आज तक शायद आपको नहीं ज्ञात होगा कि भगवान श्री कृष्ण की नगरी द्वारिका के डूबने के पीछे की असल कहानीl आज अहम् आपको भगवान श्री कृष्ण की नगरी द्वारिका के डूबने के 2 प्रमूख कारण बताने जा रहे है.
पहला कारण: भगवान श्री कृष्ण को दिया गया माता गांधारी का श्रापl शास्त्रों के अनुसार माता गांधारी से उनके पुत्रों के मरने के बाद भगवान श्री कृष्ण को कसूरवार मानते हुए उन्हें श्राप दिया था जिसके चलते ही उनकी नगरी द्वारिका समुद्र में विलीन हो गई थी.