VIDEO: पहली बार कैमरे में कैद हुआ असली भूत, लोगों के पसीने छूटे

img_20170104104556

एक फैमिली ने सिक्युरिटी कैमरे के जरिए भूत जैसा साया रिकॉर्ड करने का दावा किया है।

उन्हें अपने घर में सुपरनेचुरल पावर की मौजूदगी का शक था। इसे लेकर उन्होंने अपने घर के आस-पास सिक्युरिटी कैमरे लगाए थे, जिसमें भूत जैसा साया रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो फुटेज में फैमिली के दो लोगों के पीछे एक साया जाता साफ दिखाई देता है। 
वीडियो रिकॉर्ड करने वाली फैमिली ने घर में सुपरनैचुरल पावर होने की शिकायत की थी। इसका पता लगाने के लिए उन्होंने घर के आल-पास सिक्युरिटी कैमरा लगाए। इसके बाद जो तस्वीर कैमरे में रिकॉर्ड हुई और सबके सामने आई, वो चौंकाने वाली थी। 
वीडियो फुटेज में दो लोग ब्रिज पर पैदल जाते दिख रहे हैं और उनके पीछे एक साया चलता नजर आ रहा। वीडियो पोस्ट करने वाली फैमिली ने कैप्शन में लिखा कि कई दिन इसके सबूत हासिल करने के लिए कैमरा लगाए गए और आखिरकार ये कैमरे में कैद हो गया। ये वीडियो स्पैनिश कैप्शन के साथ यू-ट्यूब पर डाला गया है, जिसे अब तक 1 लाख बार देखा जा चुका है। 
हालांकि, अब भी ये साफ नहीं है ये घटना किस जगह की है और ये वीडियो कहां रिकॉर्ड किया गया है।
हालांकि, कई व्यूअर्स ने कमेंट किया है कि ये कोई सुपरनैचुरल पावर नहीं, बल्कि कैमरे का लैन्स है।  एक अन्य व्यूअर ने लिखा कि ये आंखों का भ्रम है। फुटेज में दिख रहा साया आगे चलने वाले शख्स का ही रिफ्लेक्शन है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com