स्पेन में बुधवार को एक अनोख तरीके से प्रोटेस्ट की गई। यहां कुछ लोगों ने सिर्फ अंडरवियर में खड़े होकर खुद पर नकली खून डाल लिया। प्रोटेस्ट कर रहे इन लोगों में महिलाएं भी शामिल थीं।
यहां हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष थे, जिन्होंने सिर्फ लाल रंग की अंडरवियर पहनी थी। प्रोटेस्ट कर रहे इन लोगों ने अपने ऊपर नकली खून डालने के साथ-साथ सिर पर जानवरों के जैसे सींग भी लगाए थे ।
स्पेन के पैम्पलोना मेन स्कवॉयर पर हुए इस प्रोटेस्ट का आयोजन एनिमानेचुरालिस और पेटा संस्था की ओर से करवाया गया था। दरअसल यह लोग स्पेन में होने वाले बुल फेस्टिवल पर रोक लगाने के लिए यह विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर से करीब 10 लाख लोग स्पेन में होने वाले बुल फेस्टिवल को देखने आते हैं। बुल फेस्टिवल के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे लोगों का कहना है कि इस फेस्टिवल में जानवरों के साथ बेहद बुरा सलूक किया जाता है, इसलिए यह बंद कर देना चाहिए।